सनातन रत्न सम्मान से सम्मानित किये गए आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनंजय पाण्डेय एडवोकेट*
सनातन रत्न सम्मान से सम्मानित किये गए आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनंजय पाण्डेय एडवोकेट*
*जौनपुर:-* संदीप पाण्डेय ‘जोगी जी के तत्वाधान में आयोजित सनातन समागम/551 श्री राम चरित मानस की प्रतियों के वितरण कार्यक्रम तिलक पैलेस निकट टी डी कॉलेज जौनपुर में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि रहे हुतात्मा अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद जी सुपौत्र श्री अमित आजाद जी रहे, जिसमें सनातन के लिए अपने प्राणों का न्योछावर करने वाले च्यवन ऋषि की तपोस्थली अमेठी से चलकर आए प्रसिद्ध समाजसेवी धनंजय पाण्डेय एडवोकेट जी को (सनातन रत्न सम्मान) से सम्मानित किया गया, यह सम्मान सिद्ध पीठ माँ कामाख्या धाम के महंथ एवं प्रसिद्ध कथावाचक डॉ: इन्द्रेश कौशिक जी एवं चित्रकूट के पूर्व कमिशनर आदरणीय दिनेश कुमार सिंह जी के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया,जैसे ही यह जानकारी पाण्डेय जी के परिवार एवं मित्रों को मिली उनमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी, श्री पाण्डेय जी वर्तमान में प्रसिद्ध समाजसेवी के साथ-साथ अधिवक्ता,आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के अमेठी के जिला प्रभारी भी हैं,
*श्री पाण्डेय जी पिछली साल अप्रैल माह में यह घोषणा किये थे कि मानव हित में स्वेच्छा से करूँगा देहदान,*
*श्री पाण्डेय जी जल्द ही अपनी हिंदी मातृ भाषा के प्रचार करने के लिए जाएँगे स्विट्ज़रलैंड,*
*तन समर्पित मन समर्पित और यह जीवन समर्पित चाहता हूँ देश की धरती तुझे कुछ और भी दूँ,*