सुप्रीम पाइप फिटिंग के दृश्य कक्ष का शुभ उदघाटन
औरंगाबाद – जिला मुख्यालय औरंगाबाद में ओवर ब्रिज बाईपास के समीप पंचदेव मंदिर के बगल में आर के एंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान का शुभ उद्घाटन पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट औरंगाबाद के सदस्यों के द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर उपस्थित ट्रस्ट के वरीय सदस्य डॉ ऋतिक सिंह, जयंत प्रकाश,मनोज कुमार सिंह,चंदन सिंह चौहान, गौर हरि सिंह,प्रिंस कुमार,धनंजय सिंह, उज्जवल सिंह,सुरेश विद्यार्थी ने उद्घाटन के क्रम में कहा कि इस प्रतिष्ठान में बोरिंग के पश्चात पाइप फिटिंग के लिए जो वस्तुएं उपयुक्त होती हैं उन सभी का यहां सहज रूप से उपलब्धता सन्निहित है। यह भी कहा कि एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। तेजी से उभरता हुआ जिला औरंगाबाद में वर्तमान परिदृश्य में इस तरह के प्रतिष्ठान खुलने पर लोगों ने हर्ष जताया।