क्या जनरल होना पाप है?
क्या जनरल होना पाप है?
जब आदित्य मिश्र जैसे बुद्विमता प्रश्न करें तब समझों, जनरल होना पाप है जब सेना का कर्नल यह प्रश्न करें तब समझों जनरल होना पाप है, जब अदिति मिश्रा जैसी स्कोलर को जी. ई. मुख्य परीक्षा में 90 प्रतिशत आने पर भी, जनरल का का कट ओफ 92 होने पर एडमिशन से वंचित रह जाये, तब जनरल होना पाप है, जब जी.ई. मेंस में ओ बी सी का कट ओफ मार्क 78 प्रतिशत हो, और फिर भी एडमिशन मिल जाए जनरल वाला 90 प्रतिशत लाने पर भी एडमिशन से वंचित रह जाए तब जनरल होना पाप है, जब जी.ई. मुख्य परीक्षा में एस. टी. का कट ओफ मार्क 48 प्रतिशत बतलाकर एडमिशन मिल जाए और जनरल का 90 प्रतिशत लाकर भी कट ओफ मार्क 92 प्रतिशत बतलाकर एडमिशन से वंचित रह जाए तब जनरल होना पाप है जब अदिति मिश्रा जैसी छात्राओं को ऐसी व्यवस्था, आत्महत्या करने को मजबूर करे तब जनरल होना पाप है? इतनी बड़ी घटनाओं पर भी सरकार, पत्रकार, बुद्धि जीवी,
गांधीजी के बंदर बनकर मौन रहे
तब जनरल होना पाप है? जब ऐसी घटना पर भी सुप्रीम कोर्ट, मानव अधिकार आयोग मौन रहे,
कोई संज्ञान न ले, तब जनरल होना पाप है? जब दो पैरों वालो बिठा दिया जाए और एक पैर वालों को दौड़ा दिया जाए
तब जनरल होना पाप है?
हाँ अब जनरल होना पाप है?
स्वरचित कविता
सेकंड ओफिसर डॉ अमरपाल सिंह वडोदरा , गुजरात