डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी “वाचस्पति” ” विचारक्रांति श्रेष्ठ स्वर सम्मान ” से हुए सम्मानित
डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी “वाचस्पति” ” विचारक्रांति श्रेष्ठ स्वर सम्मान ” से हुए सम्मानित
————————————-
जे. एस – इंटर कॉलेज खुर्जा के शिक्षक, शिक्षाविद एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी “वाचस्पति” को वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ज्ञान का उजियारा हर मन में भर जाएं विषय पर उत्कृष्ट सृजन के लिए विचारक्रांति साहित्य सेवा संस्थान, सिंगरौली (मध्यप्रदेश ) के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल “विचार क्रांति” द्वारा “विचार क्रांति श्रेष्ठ स्वर सम्मान” से सम्मानित किया गया। डॉ. अवस्थी “वाचस्पति” जी खुर्जा के उत्कृष्ट साहित्यकार हैं। इससे पूर्व आप लगभग पचास सम्मानों से सम्मानित हो चुके हैं। आपकी कविता में ऐसा जादू है कि पाठक एवं श्रोता स्वत: ही खिंचा चला आता है। अभी हाल ही में आप काशी हिंदी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा विद्या-वाचस्पति के सम्मान से भी सम्मानित किए जा चुके हैं। आपका हिंदी भाषा के प्रति विशेष अनुराग रहा है। आप राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अनूठी छाप छोड़ रहे हैं। डॉ.अवस्थी को लेखकों, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों सहित नगर के गणमान्य लोगों ने इस उपलब्धि पर बधाइयाँ दीं हैं।