Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • हेराल्ड इंटरनेशनल स्कूल में धूम धाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

हेराल्ड इंटरनेशनल स्कूल में धूम धाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

हेराल्ड इंटरनेशनल स्कूल में धूम धाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

भोपालगढ़ : हेराल्ड इंटरनेशनल स्कूल में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती की दीप प्रज्वलन अर्चना से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रमुख अरविंद कुमार यादव, राघवेंद्र सिंह यादव के द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबूलाल जी विश्नोई तथा विशिष्ट अतिथि धर्मा राम जी फौजी, गुरुकुल संस्थान के प्रबंधक महेन्द्र गर्ग,भँवर लाल जी रहे। जिन्होंने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए भारत के गणतंत्र दिवस तथा संविधान पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के संयोजन तथा संचालक मुबारक खान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कविता, भाषण, नृत्य तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तनिष्का, लक्षिता, शिवानी, पियूष, अंकित, राम प्रसाद, दिलखुश, प्रदीप, तथा अन्य विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार यादव ने भारत की आज़ादी की उपलब्धि और संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए गणतंत्र भारत की विशेषताओं पर प्रकाश डाला और संस्थान में आयोजित समस्त कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी बच्चों तथा उनको इसके लिए तैयार करने वाले शिक्षकों मुस्कान, सुनीता, मेवीश, हनी सर, छोटा राम, अरविंद, विमलेश तथा सभी शिक्षकों को तथा सभी अतिथि जिन्होंने अपना कीमती समय संस्थान को दिया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाया, इसके लिए सभी का धन्यवाद तथा आभार प्रकट किया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required