भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की सभी इकाइयां व प्रकोष्ठ तत्काल प्रभाव से भंग
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की सभी इकाइयां व प्रकोष्ठ तत्काल प्रभाव से भंग
एक माह तक सदस्यता अभियान चलाकर नई इकाइयों के गठन का निर्णय
श्रृंगवेरपुर धाम में पत्रकारों, साहित्यकारों , समाजसेवियों को किया गया सम्मानित
प्रयागराज।
देश भर के मान्य पत्रकारों, साहित्यकारों के सम्मान सुरक्षा और शक्ति के लिए कृतसंकल्पित कलमकारों के सबसे बड़े संगठन *भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ* द्वारा 13 नवंबर बुधवार को पर्यटक सुविधा केंद्र सभागार राष्ट्रीय रामायण मेला श्रृंगवेरपुर धाम प्रयागराज में आयोजित विशेष सम्मेलन में सर्व सम्मति से रजत जयंती वर्ष के अवसर पर सभी इकाइयों के पुनर्गठन का निर्णय लिया गया और अब तक कार्यरत समस्त इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है |
संगठन के विकास पर मंथन एवं पत्रकार, साहित्यकार, समाजसेवी सम्मान समारोह में 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2024 तक वृहद सदस्यता अभियान चलाकर 31 दिसम्बर 2024 तक सभी ब्लॉक / तहसील / जिला / मण्डल / प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सहित आनुषांगिक प्रकोष्ठों का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया | 10 जनवरी 2025 से पूर्व सभी इकाइयों की नवगठित कार्यकारिणी की सूची का अनुमोदन केन्द्रीय कार्यालय से अनिवार्य किया गया है | इसके पश्चात 12 फरवरी 2025 के बाद भव्य राष्ट्रीय महाधिवेशन कुम्भ मेले में आयोजित किये जाने पर विचार किया गया । राष्ट्रीय महाधिवेशन में केवल उन्हें ही प्रवेश दिया जाएगा जिसका वर्ष 2025 का परिचय पत्र केन्द्रीय कार्यालय द्वारा निर्गत किया जा चुका होगा |
श्रृंगवेरपुर धाम में कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र जी ने किया और मुख्य अतिथि डॉ० इंद्रनील बसु अध्यक्ष काशी प्रांत सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी आरोग्य भारती रहे | अति विशिष्ट अतिथियों में इंजी० उमेश शर्मा संयोजक काशी प्रांत आरोग्य भारती, डॉ बालकृष्ण पांडेय राष्ट्रीय संरक्षक भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय राष्ट्रीय संयोजक भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, मथुरा प्रसाद धुरिया राष्ट्रीय मुख्य महासचिव भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ,पुरुषोत्तम मिश्रा प्रान्त अध्यक्ष मध्य प्रदेश उपस्थित रहे । उक्त अवसर पर पटना बिहार से आए अशोक प्रसाद कुणाल , मधेश्वर विश्वकर्मा , पवनेश कुमार पवन राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सहित चित्रकूट से डा० सतीश बब्बा, प्रदीप सिंह प्रभारी देश दर्शन प्रकोष्ठ, राम लखन चौरसिया वागीश प्रभारी साहित्य प्रकोष्ठ, रविंद्र कुशवाहा प्रभारी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, प्रभारी उत्तर प्रदेश सच्चिदानंद मिश्र, प्रांतीय उपाध्यक्ष उ० प्र० ज्ञान प्रकाश शुक्ला , प्रांतीय मुख्य महासचिव उत्तर प्रदेश मधुसूदन सिंह, प्रांतीय संयुक्त सचिव डॉ विजय यादव प्रयागराज मण्डल महासचिव शमशाद अली , मण्डल उपाध्यक्ष अजय ओझा जिला अध्यक्ष सुलतानपुर नरेंद्र द्विवेदी, जिलाध्यक्ष आजमगढ़ कृष्ण मणि शुक्ल , दुर्गा राय , उमेश मिश्र, विशाल साहू , पंकज गुप्ता, विकास केलकर, कुंवर तौकीर खान ,विकास मिश्र , अनिल तिवारी महेश , संदीप मिश्र, राहुलजी, राकेश तिवारी ,
प्रमोद कुमार पाण्डेय ,उमेश कुमार तिवारी, राजीव तिवारी, पंकज पाण्डेय , कमलेश सिंह, पंकज शुक्ल , आदि सैकड़ों पत्रकारों की उपस्थिति विशेष रूप से रही | उक्त संगोष्ठी सम्मान समारोह में कुल 101 पत्रकारों साहित्यकारों समाजसेवियों को अंग वस्त्र मेडल एवं सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया गया | आभार डा० भगवान प्रसाद उपाध्याय ने व्यक्त किया |