दानिका संगीत महाविद्यालय में होली मिलन समारोह
दानिका संगीत महाविद्यालय में होली मिलन समारोह
औरंगाबाद – जिला मुख्यालय औरंगाबाद की महत्वपूर्ण सांगीतिक संस्था दानिका संगीत महाविद्यालय के प्रांगण में सनातनी परंपरा का महान पर्व होली के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के डायरेक्टर डॉ रविंद्र कुमार उर्फ दानिका महाराज ने किया जबकि संचालन निरंजन कुमार द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी की गरिमामई उपस्थिति रही।उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया एवं होली की शुभकामनाएं दी।संबोधन के क्रम में संस्था के निदेशक डॉ रविंद्र कुमार ने कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार है जो पूरे वर्ष में एक बार आती है और आपसी वैचारिक दूरियों को दूर कर आपस में समन्वय का राह बन जाती है। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह सनातन संस्कृति को ऊर्जा प्रदान करती है।बच्चों के द्वारा होली के गीत भी गए गए।रंजन कुमार ने पनिया लाले लाल ए गौरा हमरा के चाही गाया।सविता सिंह द्वारा भोला मांगे गवनवा होली में गाई। ए आर कुंदन ने बाबा भोला हमर जटाधारी गाकर सबको सराबोर कर दिया।शिवम कुशवाहा के होली गीत भी मनमोहक रही। होली मिलन के मौके पर कंचन कुमारी,अंजली सिंह,शिवांगी कुमारी,नंदनी कुमारी,खुशबू कुमारी,सिमरन कुमारी सिमरन, पल्लवी कुमारी,निहारिका कुमारी, पुष्पा कुमारी, संगीता,नीरज पटेल, नीरज कुमार,ओमवीर बृजेश,गणेश एवं पप्पू सहित अन्य अनुपस्थित थे।