काव्यचेतना ओपन माइक शो का आयोजन एलसी कैफ़े में संपन्न
काव्यचेतना ओपन माइक शो का आयोजन एलसी कैफ़े में संपन्न
इटावा: काव्यचेतना के तत्वावधान में ओपन माइक शो का आयोजन एलसी कैफ़े में किया गया। इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
काव्यचेतना एक ऐसा मंच है जो नवांकुर कवियों और वक्ताओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है। इस कार्यक्रम में प्रशांत तिवारी, विकास चौहान, प्रतीक्षा चौधरी, भगवान दास शर्मा प्रशांत, निहारिका भदौरिया, अंशिका पाल, अर्जेंट सिंह, योगेन्द्र पाल नंदन, सौरभ सक्सेना, सुमित दीक्षित, राम खिलाड़ी, मोहन प्रजापति और शिवम कुमार ने कार्यक्रम में कविताओं के साथ श्रोताओं की वाहवाही बटोरी।
कार्यक्रम का संचालन प्रतीक्षा चौधरी ने किया। यह काव्यचेतना की ओपन माइक श्रृंखला का चौथा कार्यक्रम था, इस कार्यक्रम में अनिका, आरूष, आरव,अश्वी ,अविका और शानवी जैसे प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी कविताओं और प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।