Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • मेहरा समाज सम्मेलन में सम्मानित : समाजसेवी डॉ. हरिप्रेम मेहरा

मेहरा समाज सम्मेलन में सम्मानित : समाजसेवी डॉ. हरिप्रेम मेहरा

मेहरा समाज सम्मेलन में सम्मानित : समाजसेवी डॉ. हरिप्रेम मेहरा

आमला : मध्यप्रदेश मेहरा समाज संगठन के तत्वाधान में बैतूल जिला स्तरीय मेहरा समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन शहर आमला में ब्लॉक अध्यक्ष अजय बचले के नेतृत्व में दिनांक 2 फरवरी 2025 को उपनगरी बोड़खी के मेहरा मोहल्ला प्रांगण में विशाल व अद्वितीय कार्यक्रम का आयोजन समाजजनों की विशालकाय संख्या में डॉ. अम्बेडकर व कबीर साहेब के छायाचित्र के समक्ष धूप दीप, तिलक कर फूलमाला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी तत्पश्चात सभी अतिथि पदाधिकारी व वरिष्ठ समाज सदस्यों को फूलमाला पहनाकर स्वागत कर विविध कार्यक्रम व सफल संचालन कर हर्षोल्लास से परिचय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। समग्र मेहरा समाज के इस अतुलनीय कार्यक्रम के अवसर पर बैतूल जिला के सभी ब्लॉक व मध्यप्रदेश राज्य सहित पड़ोसी राज्य से भी समाजजनों की उपस्थिति रही जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश मेहरा समाज संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय जागेश्वर सुरजे, कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष आदरणीय संतु सूर्यवंशी, विशेष अतिथि आमला नगरपालिका अध्यक्ष आदरणीय नितिन गाडरे, सारनी नगर पालिका अध्यक्ष श्री किशोर बरदे, अतिरिक्त प्रदेशाध्यक्ष अशोक नागले, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश बेले, प्रदेश प्रवक्ता छन्नू बेले, अनुशासन प्रदेश अधिकारी जी.सी. पूर्वे, प्रदेश संरक्षक व मेहरा रत्न डॉ. आई.पी. पारधे, पूर्व विधायक सुनीता बेले, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लाजवंती नागले, महिला जिला अध्यक्ष ललिता बिसोने, जिला पंचायत सदस्य सरस्वती नागले प्रभातपट्टन, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष चंद्रभान बड़ोदे, शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गंगाराम घोड़ाहे, डॉ. राकेश बचले सिविल अस्पताल, आमला, डॉ सोहन पंडोले एक्सीलेंस कोचिंग एंड लाइब्रेरी संचालक, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र बेले हसलपुर, श्री कुशन्या गाडरे, श्री मनलाल बड़ोदे, श्री शिवरतन बचले, श्री मनोहरी गाडरे, हरेंद्र उपराले, भूतासिंह बड़ोदे, लखनलाल नागले, रामदयाल चौहान, हेमराज जगदेव, मिठुलाल पंडोले, धनराज नागले, शेषराव बेले, धीरज बिसोने, राकेश नागले एवं श्रीमती कलसिया नागले, श्रीमती प्रेमली बड़ोदे, श्रीमती सुखरती बचले, इंदिरा गाडरे, सुशीला घोरसे, चंद्रकला नागले, कौशल बचले, कवि व शिक्षक रामानंद बेले ‘राजन’ एवं कवि रंजीत गोहे ‘अकेला’ आदि की मेहरा समाज सम्मेलन में गौरवमयी उपस्थिति रही। जिसमें समाजजनों सहित लगभग 70 युवक-युवती के द्वारा सम्मेलन में परिचय देकर बायोडाटा फार्म प्राप्त हुए।

बसंत पंचमी के पूर्व दिवस पर आयोजित मेहरा समाज सम्मेलन में मेहरा समाज पर स्वागत गीत व संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर आधारित “भीम हमारा है कहो” नामक मौलिक गीत प्रस्तुत किया इस गीत को स्वदेश भारत संस्थान अयोध्या के द्वारा माह अप्रैल में आयोजित कला, संस्कृति, साहित्य के महाकुम्भ के अवसर पर “अयोध्या स्मारिका-2025” में चयनित कर स्वदेश इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड हेतु नामित किया गया है तथा इसके लिए कवि को “स्वदेश कोहिनूर अवार्ड-2025” से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्र व समाजहित में निरंतर समाजसेवा एवं उच्च विचार रखने वाले समाजसेवी- डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा (शिक्षक, कवि, गीतकार, लेखक, साहित्यकार) को समाजिक कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता के द्वारा फूलमाला पहनाकर व अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया। राष्ट्र व समाजहित में डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा की निरंतर समाजसेवा को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेशाध्यक्ष महोदय आदरणीय ब्रजेश वट एवं समाज के सभी पदाधिकारी गणों के द्वारा समाजहित में निरंतर समाज उत्थान हेतु प्रयास करने के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अनंत शुभकामना व ढेरों बधाइयां दी है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required