भोजपुरी गीतकार एवं प्रख्यात आकाशवाणी, दूरदर्शन के कवि डॉ.हरिराम द्विवेदी हरि भैया के स्मृति में जनकल्याण परिषद द्वारा दी गई पुष्पांजलि एवं दीपांजलि
वाराणसी महानगर के लहुराबीर आजाद पार्क में भोजपुरी गीतकार एवं आकाशवाणी और दूरदर्शन के प्रख्यात कवि डॉ.हरिराम द्विवेदी हरि भैया को जनकल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सहाय पाण्डेय के अध्यक्षता में पुष्पांजलि एवं दीपांजलि अर्पित किया गया।
अध्यक्षीय संबोधन में गंगा सहाय पाण्डेय ने कहा कि हरिभैया स्पष्टवादी,सरल हृदय मृदुभाषी होने के साथ -साथ सबसे मिलजुलकर समझौतावादी व्यक्तित्व के धनी थे। अधिकांशतः उनकी रचनाएं काशिका और भोजपुरी में हैं। शब्द श्रृजन भी उनका लाजवाब है। ऐसे श्रेष्ठ रचनाकार को हम-सब खोकर अत्यन्त कष्टदायक महसूस कर रहे हैं। संचालन सिद्ध शर्मा सिद्ध ने किया।
पुष्पांजलि एवं शोक श्रद्धांजलि में डा.गिरीश पाण्डेय, डॉ. सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, डॉ.जयशंकर जय, नवनीत सिंह, संजय पाण्डेय, टीकाराम शर्मा सहित अनेकों रचनाकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।