Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • आराधिका राष्ट्रीय मंच पर अटल जयंती विषयक काव्य गोष्ठी संपन्न

आराधिका राष्ट्रीय मंच पर अटल जयंती विषयक काव्य गोष्ठी संपन्न

आराधिका राष्ट्रीय मंच पर अटल जयंती विषयक काव्य गोष्ठी संपन्न

संस्थापिका / अध्यक्षा निधि बोथरा जैन के तत्वावधान में आराधिका राष्ट्रीय मंच आयोजित भव्य ऑनलाइन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सौवीं जयंती के उपलक्ष्य में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। 21दिसंबर 2024, संध्या 4:00 बजे से रात्रि 7: 00 बजे तक निरंतर 3:00 घंटे तक गतिमान रहकर भव्यता के साथ संपन्न हुई।
काव्यगोष्ठी का शुभारंभ वरि. कवयित्री डा. शशि जायसवाल की वाणी वंदना से हुआ। तत्पश्चात संस्थापिका/ अध्यक्षा निधी बोथरा जैन, महासचिव सुधीर श्रीवास्तव ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत, अभिनन्दन करते हुए अपने भावों की सुन्दर अभिव्यक्ति प्रदान की एवं पटल संरक्षिका/ वरिष्ठ साहित्यकार सरोज गर्ग ने मंच को अपना आशीर्वचन प्रदान किया।
मंच सलाहकार अनिता बाजपाई (वर्धा) ने सभी साहित्यकारों का अभिनन्दन करते हुए मंच को सुशोभित किया ।अपनी अभिव्यक्ति के द्वारा महासचिव सुधीर श्रीवास्तव ने मंच पर उपस्थित सभी साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति के लिए साधुवाद ज्ञापन किया।
तत्पश्चात काव्य पाठ का सिलसिला शुरू हुआ।कुल 35 कवियों कवयित्रियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से काव्य गोष्ठी को ऊंचाइयों तक पहुंचाया।निधी बोथरा जैन, सतीश शिकारी और अनीता बाजपाई ने कुशल मंच संचालन के द्वारा काव्यगोष्ठी को सफलता प्रदान की
आयोजन को सफल बनाने में संरक्षिका सरोज गर्ग, सलाहकार अनीता बाजपाई , महासचिव सुधीर श्रीवास्तव का हमेशा की तरह सराहनीय योगदान रहा। सभी पदाधिकारियों और शुभचिंतकों की सक्रिय, गरिमामय उपस्थिति से आयोजन को सफल बनाने में सफलता प्राप्त हुई।
और अंत में वरिष्ठ कवि इंजी. प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ‘प्रणय’ ने सभी अतिथियों एवं साहित्यकारों का आभार ज्ञापित करते हुए भव्य काव्य गोष्ठी के विराम की घोषणा की।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required