साहित्य सप्तक पत्रिका लोकार्पण
अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद एवं वैश्विक हिंदी परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रवासी भवन दिल्ली में साहित्य सप्तक पत्रिका लोकार्पण सम्पन्न हुआ।साहित्यिक मौलिकता के लिए प्रतिबद्ध रचनाकारों के इस समवेत प्रयास के रूप में प्रकाशित होने वाली इस पत्रिका का लोकार्पण पूर्व राजनयिक अनिल शर्मा जोशी,ब्रिटेन से आए लेखक नितिन मेहता ,पूर्व विदेश सचिव नारायण कुमार तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद के महासचिव श्याम परांडे जी तथा हिंदी अकादमी के उपसचिव ऋषि शर्मा जी ने किया ।पत्रिका के प्रधान संपादक अरविंद पथिक,प्रबंध संपादक अजय मिश्र दबंग एवं संपादक रत्नमणि तिवारी वर्षा ने,इस अवसर पर साहित्य और पत्रकारिता में ईमानदारी और मौलिकता के संकल्प के साथ पत्रिका को निरंतर निकालने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।इस अवसर पर देश विदेश के अनेक साहित्यकार और पत्रकार उपस्थित रहे।