खुर्जा के डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी मध्यप्रदेश में हुए सम्मानित
खुर्जा के डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी मध्यप्रदेश में हुए सम्मानित
दिनांक 07/12/2024 को प्रणय साहित्यिक दर्पण, मध्यप्रदेश इकाई द्वारा “मेरा राष्ट्र, भाग्य विधाता ” विषय पर ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया l इस गोष्ठी में मुख्य अतिथि आ. डॉ. आनंदी सिंह रावत जी एवं अध्यक्षता आदरणीया अंजू पाण्डेय जी ने की तथा गोष्ठी का संचालन आ. वर्षा वैदेही द्वारा किया गया l इस गोष्ठी में आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों के 12 कवियों ने अपने काव्य पाठ से सभी के मन को मुग्ध कर दिया l इस गोष्ठी में खुर्जा नगर के वरिष्ठ कवि डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी को “मध्यप्रदेश प्रणय रत्न ” प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया l विचारक्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार जायसवाल, विचारक्रांति जी और प्रणय साहित्यिक संस्था के संस्थापक, निर्देशक आ. इं. प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव प्रणय जी ने डॉ. अवस्थी जी की भूरि- भूरि सराहना की तथा साहित्य के क्षेत्र में शिखर तक पहुँचने की शुभकामनायें दीं l नगरबासियों और मित्रों द्वारा भी डॉ. अवस्थी को बधाइयाँ दी जा रहीं हैं l
डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी
शिक्षक एवं साहित्यकार
मो. 271 मुरारी नगर, सिद्धेश्वर रोड,
गली नं. 4 खुर्जा, बुलंदशहर (उ. प्र.)
पि. नं. 203131
स्वरचित मौलिक एवं अप्रकाशित रचना