Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • खुर्जा के डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी मध्यप्रदेश में हुए सम्मानित

खुर्जा के डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी मध्यप्रदेश में हुए सम्मानित

खुर्जा के डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी मध्यप्रदेश में हुए सम्मानित

दिनांक 07/12/2024 को प्रणय साहित्यिक दर्पण, मध्यप्रदेश इकाई द्वारा “मेरा राष्ट्र, भाग्य विधाता ” विषय पर ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया l इस गोष्ठी में मुख्य अतिथि आ. डॉ. आनंदी सिंह रावत जी एवं अध्यक्षता आदरणीया अंजू पाण्डेय जी ने की तथा गोष्ठी का संचालन आ. वर्षा वैदेही द्वारा किया गया l इस गोष्ठी में आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों के 12 कवियों ने अपने काव्य पाठ से सभी के मन को मुग्ध कर दिया l इस गोष्ठी में खुर्जा नगर के वरिष्ठ कवि डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी को “मध्यप्रदेश प्रणय रत्न ” प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया l विचारक्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार जायसवाल, विचारक्रांति जी और प्रणय साहित्यिक संस्था के संस्थापक, निर्देशक आ. इं. प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव प्रणय जी ने डॉ. अवस्थी जी की भूरि- भूरि सराहना की तथा साहित्य के क्षेत्र में शिखर तक पहुँचने की शुभकामनायें दीं l नगरबासियों और मित्रों द्वारा भी डॉ. अवस्थी को बधाइयाँ दी जा रहीं हैं l

डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी
शिक्षक एवं साहित्यकार
मो. 271 मुरारी नगर, सिद्धेश्वर रोड,
गली नं. 4 खुर्जा, बुलंदशहर (उ. प्र.)
पि. नं. 203131
स्वरचित मौलिक एवं अप्रकाशित रचना

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required