सम्मान समारोह संपन्न
सम्मान समारोह संपन्न
खुर्जा के प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं वरिष्ठ कवि डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी “कपिलश साहित्य श्री ” सम्मान से लखनऊ में किए गए सम्मानित –
दिनांक 24/11/2024 रविवार को पीडब्ल्यूडी डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ऑडिटोरियम लखनऊ मेकपिलश फाउंडेशन के तत्वावधान में सप्तम वार्षिकोत्सव सम्मान एवं पुतक विमोचन समारोह तथा एक अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया l जिसमें अनेक राज्यों के साहित्यकारों ने भाग लिया l साहित्य के प्रति अभूतपूर्व योगदान के लिए उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा नगर के विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित वरिष्ठ कवि डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी को कपिलश के संस्थापक लक्ष्मी खरे एवं अध्यक्ष शिप्रा खरे ने “कपिलश साहित्य श्री ” सम्मान से सम्मानित किया l और बधाइयाँ तथा शुभकामनायें दीं हैं l