Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • लेखन, प्रकाशन, आयोजन एवं सम्मान के लिए कृतसंकल्पित संस्था

लेखन, प्रकाशन, आयोजन एवं सम्मान के लिए कृतसंकल्पित संस्था

लेखन, प्रकाशन, आयोजन एवं सम्मान के लिए कृतसंकल्पित संस्था

बिहार – अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच डॉ उर्मिला साव कामना का बिहार गौरव सम्मान डॉ नगेन्द्र कुमार मेहता द्वारा खगड़िया (बिहार) महाधिवेशन -2024 डा० रामवली प्र० परवाना समृति पर्व 19 नवम्बर 2024 काव्य कुंभ सह सम्मान समारोह स्थान जे०पी० वर्मा भवन हरदासचक, खगड़िया,मंडल कारा, खगड़िया (परमानपुर जेल) के पास
अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच द्वारा आयोजित राष्ट्रीय महाधिवेशन में प्रस्तुति एवं सम्मान दिनांक – 19 नवम्बर 2024 (मंगलवार) प्रात: – 10 बजे ,दीप प्रज्ज्वलन। स्वागत भाषण। स्वागत नृत्य। संस्थापक, अध्यक्ष, महासचिव, सचिव, स्वागताध्क्ष आदि का उद्गार एवं प्रतिवेदन एवं पुस्तक लोकार्पण
शिखर संरक्षक अवधेश्वर प्र० सिंह , अध्यक्ष-साधना भगत , महासचिव :-कविता परवानासचिव -आनंद भूषण , कोषाध्यक्ष संगीता चौरसिया, स्वागत सचिव नंदकिशोर सिंह , संस्थापक/संयोजक शिवकुमार सुमन के नेतृत्व में कुशलतापूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required