‘दीपोत्सव’… सम्पन्न
‘दीपोत्सव’… सम्पन्न
आज दिनांक 29.10.2024 को राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ0प्र0, के तत्वावधान में शासन की नीति के अनुरूप ‘दीपोत्सव’ समारोह संस्थान के कार्यालय कक्ष सं0 119 मुख्य भवन, उ0प्र0 सचिवालय, लखनऊ में कराया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 उमेश चन्द्र वर्मा ‘आदित्य’ जी ने की। कार्यक्रम में श्रीमती गायत्री पाल, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी एवं विशिष्ट अतिथि अपूर्वा द्विवेदी व श्री राम करण थे। डॉक्टर सीमा गुप्ता, महामंत्री, ने बताया की संस्थान इसी प्रकार के अनेकोनेक कार्यक्रम करता रहा है जिसमें साहित्य की प्रगति का भाव निहित है।
कार्यालय में आयोजित दीपोत्सव में सचिवालय के कर्मचारी/अधिकारी दीप प्रज्ज्वलन हेतु उपस्थित हुए, माँ लक्ष्मी एवं गणेश जी का पूजन किया गया। कार्यक्रम में “दीपोत्सव शपथ” कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर उमेश आदित्य द्वारा कराई गई। भव्य दीपोत्सव समारोह में श्री विवेक सिंह, डॉ0 दिनेश चन्द्र अवस्थी श्री उमेश कुमार, श्री संजीव, श्री रामकरन, श्री सत्येन्द्र, श्री दिनेश, श्री जयेंद्र चतुर्वेदी, श्री चंदन, श्री कमलेश, श्री अभिषेक पांडेय, श्री सुधा दुबे,श्री धर्मेंद्र चौरसिया, श्री अखिलेश्वर प्रसाद, श्रीमती मेहरुन्निसा,श्रीमती ऊषा पाल,श्री कैलाश चन्द्र पंत, श्री आदित्य तिवारी, श्री अखिलेश त्रिवेदी ‘शाश्वत’’ एवं श्री रूपचन्द साहू सहित बड़ी संख्या में साहित्यसेवी उपस्थित थे।
आमंत्रित साहित्यकारों ने धनतेरस, दीपावली, भाई दूज, गोवर्धन पूजा आदि त्योहारों पर प्रकाश डाला और सभी उपस्थित श्रोताओं को उनका महत्व बताया। सभी अतिथियों का माल्यार्पण सहित स्मृति चिन्ह, पुस्तकें, अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं दीपक, तेल व बातीआदि भेंट किये गये तथा कार्यालय में संक्षिप्त दीप प्रज्ज्वलन का आयोजन किया गया। सभी को प्रसाद स्वरूप मिष्ठान्न वितरण के पश्चात अन्त में संस्थान की महामंत्री जी ने सभी को धन्यवाद देते हुए सभी को अनेकानेक शुभकामनायें दीं।
डॉ सीमा गुप्ता
महामंत्री
राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश