राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारी बैठक सम्पन्न
राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारी बैठक सम्पन्न
*भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने लिया कई महत्वपूर्ण निर्णय*
प्रयागराज।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मुनेश्वर मिश्र की अध्यक्षता में सिविल लाइन स्थित विलास होटल में एक बैठक आहूत हुई जिसमें आगामी 22 दिसंबर 2024 को सम्भावित “भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ” के राष्ट्रीय महाधिवेशन के सन्दर्भ में अपनी बात रखते हुए महासंघ के संरक्षक डा•बालकृष्ण पाण्डेय ने पूर्व हुई बैठक की समीक्षात्मक टिप्पणी में अनेक सकारात्मक विचारों का स्वागत किया।राष्ट्रीय संयोजक डा० भगवान प्रसाद उपाध्याय ने आगामी बैठक के लिए आवश्यक बिन्दुओं को रखा तथा राष्ट्रीय संस्कृति एवं प्रकाशन प्रकोष्ठ के प्रभारी रवींद्र कुशवाहा ने आवास-व्यवस्था संबंधी बहुत ही महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा जिसको सर्वसम्मति से पारित किया गया ।बैठक में राष्ट्रीय देश-दर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रदीप सिंह एवं प्रयागराज जिला अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखे।बैठक का संचालन राष्ट्रीय महासचिव डा०योगेन्द्र कुमार मिश्र “विश्वबन्धु” ने किया।