Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय मोहला में ‘विश्व पर्यटन दिवस’ मनाया गया

नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय मोहला में ‘विश्व पर्यटन दिवस’ मनाया गया

नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय मोहला में ‘विश्व पर्यटन दिवस’ मनाया गया

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर छ.ग. के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 27 सितंबर 2024 को
नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय, मोहला के इतिहास विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य जी. के. जोशी जी के सानिध्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ मीनू रमन द्वारा किया गया। जिनका मुख्य उद्देश्य पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर से छात्रों को जागरूक करना एवं पर्यटन क्षेत्र में विश्व स्तर पर छत्तीसगढ़ को पहचान दिलाना है। इस आयोजन के अवसर पर चित्र प्रदर्शनी एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। प्रत्येक विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। इस कार्यक्रम के सफल बनाने में डाॅ. आकृति देवागंन, डॉ अमित कुमार गुप्ता, नूतन साहू, यशपाल साहू, लक्ष्मी नारायण एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षकों का योगदान रहा।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required