मेरठ शहर के प्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार “साहित्य लोक साहित्यिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. डॉ सुबोध गर्ग जी” द्वारा मेरे उपन्यास “खिल उठे गुलाब” के लिए प्राप्त हुआ संदेश–
मेरठ शहर के प्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार “साहित्य लोक साहित्यिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. डॉ सुबोध गर्ग जी” द्वारा मेरे उपन्यास “खिल उठे गुलाब” के लिए प्राप्त हुआ संदेश–
आप सब स्नेहिल मित्रों के समक्ष —
लेखन तभी सफल होता है जब पाठक उसमें अपने आप को समाहित कर लेता है, निश्चित रूप से पाठक के मन में “खिल उठे गुलाब” का अति सुंदर चित्रण स्वंम में कर लेना ही एक सफल उपन्यास के सार्थक होने का प्रमाण है, आपको साधुवाद इसलिए भी है की आपने अपनी साहित्यिक एवं काव्य प्रतिभा को जिस समझ-बूझ भरी चतुराई से इस उपन्यास में उपयोग किया है निश्चित रूप से वह पाठक को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल होता है,” कल आज और कल”के लिए की गई अभिव्यक्ति निश्चित रूप से पाठकों को जिज्ञासा पैदा करती है , संवादों के शब्दों, घटनाओं को एक शिल्पकार की तरह जो जीवंत किया है उसके लिए मैं दिल की गहराइयों से आपको शुभकामनाएं देता हूं और आपके लेखन को नमन करता हूं,
अनेका अनेक शुभकामनाओं सहित
डॉ सुबोध गर्ग