एक भारत श्रेष्ठ भारत के कार्यक्रम में दानिका हुई शामिल
एक भारत श्रेष्ठ भारत के कार्यक्रम में दानिका हुई शामिल
औरंगाबाद 14/8/24
जिला मुख्यालय औरंगाबाद की महत्वपूर्ण सांगीतिक संस्था दानिका संगीत महाविद्यालय के सदस्यों ने प्रेमचंद रंगालय के प्रांगण में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया त्रिपुरा,बिहार एवं मिजोरम राज्य के कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी।इस क्रम में दानिका परिवार के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया।दानिका परिवार के डायरेक्टर डॉ रविंद कुमार उर्फ दानिका महाराज के नेतृत्व में कलाकारों ने सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी।सृष्टि लक्ष्मी,अंजली सिंह,शिवांगी सिंह,नीरज कुमार, कुंदन कांबो सहित अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। वर्तमान परिदृश्य में दानिका परिवार औरंगाबाद जिला ही नहीं बल्कि बिहार के विभिन्न जिलों में अपनी संगीतमय उपस्थिति से लोगों को आकर्षित कर रही है। साथ ही साथ बिहार प्रांत के बाहर भी दानिका की गूंज सुनाई देने लगी है।