शिवभार गुर्जर लखनवी साहित्य संस्थान तेलीबाग लखनऊ की गोष्ठी /सम्मान समारोह सम्पन्न
शिवभार गुर्जर लखनवी साहित्य संस्थान तेलीबाग लखनऊ की गोष्ठी /सम्मान समारोह सम्पन्न
लखनऊ, शिवभार गुर्जर लखनवी साहित्य संस्थान तेलीबाग लखनऊ की मासिक गोष्ठी, स्वतन्त्रता दिवस एवं श्रुतेशवर शिव मन्दिर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार पर्वतारोही श्री उपेंद्र वाजपेई ने की।
मुख्य अतिथि खालिद हुसैन, विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र तिवारी, अति विशिष्ट अतिथि शिवकुमार आकाश हलचल एवं नीतू आनन्द श्रीवास्तव थीं। समारोह का कुशल संचालन कुंवर आनन्द श्रीवास्तव ने किया।
समारोह का आरम्भ अतिथियों द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। वाणी वन्दना नीतू आनन्द श्रीवास्तव ने किया।
इसके बाद आकाश हलचल, डॉक्टर कर्नल गुर्जर लखनवी, उपेंद्र वाजपेई, सत्येंद्र तिवारी, राम राज भारती फतेहपुरी, कुंवर आनन्द श्रीवास्तव, अनीता अरोड़ा, विमल बैरागी, नीतू आनन्द श्रीवास्तव, खालिद हुसैन सिद्दीकी, अमलेश कुमार, राम शंकर वर्मा एवं डॉक्टर प्रेम शंकर शास्त्री बेताब आदि ने अपनी कविताओं, गीत, गजल, मुक्तक एवं छंदों से सबको भाव विभोर कर दिया। साहित्यकारों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अन्त में डॉक्टर गुर्जर लखनवी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के उपरान्त गोष्ठी को अगले माह के प्रथम रविवार तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की गई।