गुलाबी नगरी में साहित्यकारों का मेला
गुलाबी नगरी में साहित्यकारों का मेला
जयपुर/कलमकारों के अन्तर्राष्ट्रीय संगठन अथाई साहित्य एवं संस्कृति समन्वय समूह का द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं सम्मान समारोह रविवार दिनांक 4 अगस्त को गुलाबी नगरी जयपुर स्थित महावीर नगर में आयोजित है। अधिवेशन में भाग लेने देश भर से साहित्यकार जुट रहे हैं । समारोह के मुख्य अतिथि जस्टिस एन. के. जैन (पूर्व अध्यक्ष मानवाधिकार आयोग मध्य प्रदेश) होंगे समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री कृष्ण कल्पित पूर्व निदेशक दूरदर्शन दिल्ली तथा सारस्वत अतिथि मोहतरमा रेशमा खान आकाशवाणी, जयपुर होगी। समारोह के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्री नंद भारद्वाज, फारूक अफरीदी तथा डा.संजीव भानावत होंगे । अन्य अनेक समाज सेवी व गणमान्य महानुभाव मंच की शोभा बढाएंगे। समारोह तीन सत्रों में संपन्न होगा। इन सत्रों में विभिन्न वक्ताओं के विचार तो सुनने मिलेंगे ही साहित्यकारों से रूबरू होने के साथ उनके सम्मान व रात्रि कालीन तृतीय सत्र में काव्य पाठ में सहभागी बनेंगे।समारोह को सफल बनाने वरिष्ठ पत्रकार मिलापचंद डण्डिया,पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डॉ एन के खींचा,श्री गोपाल प्रभाकर एवं अथाई के निदेशक डॉ अखिल बंसल प्राण पण से जुटे हुए हैं।