मुंशी प्रेमचंद जी सचमुच महान थे,
मुंशी प्रेमचंद जी सचमुच महान थे, रहते थे धरा पर लेकिन उनके सोच आसमान थे – हिन्दी साहित्य भारती के प्रदेश मंत्री एवं काशी प्रान्त प्रभारी ने इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने उक्त उदगार गाजीपुर जिला अंतर्गत ओम् जय श्री हनुमान मंदिर ग्राम+पोस्ट -असांव, नगसर हाल्ट, जिला -गाजीपुर में हिन्दी साहित्य भारती के गाजीपुर जिला अध्यक्ष डॉ. विनय पाण्डेय बहुमुखी के प्रमुख संयोजन में आयोजित मंचीय एवं आनलाईन मुंशी प्रेमचंद स्मृति काव्य संगम एवं सम्मान समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने व्यक्त किया। शुभ उदघाटनकर्ता श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश एवं ग्राम प्रधान श्रीप्रकाश तिवारी पप्पू ने कहा कि बेखौफ गरीबों, मजलूमों के लिए आईना के रूप में मुंशी प्रेमचंद जी ने आजीवन अपनी लेखनी, काव्य,नाटक, उपन्यास के माध्यम से आम-जनजागरण किया। उनके पदचिन्हों पर चलकर ही सच्चे मानवतावाद की स्थापना हो सकती है।आज उनके जयंती में हम सब एकत्रित होकर हम सब अपने आपको धन्य समझते हैं। विशेष रूप से मिशन जामवंत से हनुमान जी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकुमार सिंह, अमरनाथ तिवारी अमर, डॉ. सुभाष चंद्र,डॉ. विजय नारायण तिवारी, रामप्रवेश राय,औषधि पण्डित रंगबहादुर सिंह, कामेश्वर द्विवेदी,राममनोज तिवारी, कृष्णानंद दूबे गोपाल, यशवंत यादव, ग्रीन मैन डॉ. अरविन्द यादव इंजीनियर डॉ.सुरेन्द्र प्रताप सिंह यादव , हरिशंकर पाण्डेय, धन्नजय पाण्डेय धन्नू बाबा सहित अनेकों लोगों ने मुंशी प्रेमचंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मुंशी प्रेमचंद स्मृति काव्य संगम के तत् पश्चात् पौधा वितरण और मुंशी प्रेमचंद स्मृति सम्मान -2024 विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को मंचीय एवं आनलाईन भेंट किया गया।आगंतुकजनों के प्रति स्वागत संबोधन ग्राम प्रधान श्रीप्रकाश तिवारी पप्पू, अध्यक्षता – श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, संचालन -युवा कवि विनय पाण्डेय बहुमुखी, धन्यवाद आभार सूर्यकुमार सिंह एवं ग्रीन मैन डॉ .अरविन्द कुमार सिंह यादव ने किया।