मानव जागरूकता कवि/कलाकार संगम एवं सम्मान समारोह
मानव जागरूकता कवि/कलाकार संगम एवं सम्मान समारोह का आयोजन 12 जुलाई 2024, शुक्रवार को पूर्वाह्न् -11-30 बजे से जिला पत्रकार समिति हाल, सिद्धेश्वर नगर, तुलसी सागर, लंका, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के 55 वें जन्मदिन के अवसर पर मिशन जामवंत से हनुमान जी के राष्ट्रीय संयोजक के प्रमुख संयोजन में प्रख्यात युवा कवि शिवप्रकाश साहित्य एवं युवा कवि विनय पाण्डेय बहुमुखी के संयोजन/संचालन में कवि दिनेश शर्मा के अध्यक्षता में मुख्य अतिथि कवि अमरनाथ तिवारी अमर, कुशीनगर पड़रौना के कवि ओमप्रकाश द्विवेदी ओम् एवं अवध के कवि सुखमंगल सिंह मंगल अतिविशिष्ट विशिष्ट, अतिथि त्रय ग्रीन मैन डॉ. अरविन्द यादव, डॉ.हरिओम सिंह यादव एवं इंजीनियर डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह यादव के गरिमामयी उपस्थिति में श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, कवि गिरीश पाण्डेय बनारसी, कवि सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, कवि कामेश्वर द्विवेदी, कवि हरिशंकर पाण्डेय के संरक्षण में होगा। आगंतुकजनों का स्वागत कवि कृष्णानंद दूबे गोपाल, कुंजबिहारी राय धन्यवाद आभार औषधि पण्डित रंगबहादुर सिंह एवं डॉ.विजयनारायण तिवारी करेंगे। उक्त आयोजन में सहभागी बनने के लिए मोबाईल नम्बर -6306057870 पर या 9450364292 पर संपर्क किया जा सकता है।