Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • पर्यावरण दिवस पर लिया वनों को संरक्षित करने का संकल्प*

पर्यावरण दिवस पर लिया वनों को संरक्षित करने का संकल्प*

*पर्यावरण दिवस पर लिया वनों को संरक्षित करने का संकल्प*

 

*प्रकृति प्रेमी और समाज सेवी हुए सम्मानित*

उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा अंतर्गत सुदूर आंचलिक भू भाग में अवस्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय -बासोट में मनाया गया ” विश्व पर्यावरण दिवस ” :-

पर्यावरण दिवस का शुभारंभ श्री दीपक कुमार तिवारी, श्री डिकर सिंह भण्डारी, श्री भूपाल सिंह भण्डारी, श्री नन्दकिशोर उप्रेती व श्रीमती चन्द्रकला मठपाल दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इसके उपरांत मंचस्थ अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। वृक्षों के महत्व व स्वच्छ पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण की आवश्यकता पर डॉ. विजया ढौढियाल, नीरज पन्त जी, गोविन्द सिंह विष्ट जी द्वारा अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किये गये। वन क्षेत्राधिकारी – ताड़ीखेत व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीपक कुमार तिवारी जी व विशिष्ट अतिथि श्री आनन्द सिंह बिष्ट जी द्वारा पेडो़ं के संरक्षण पर जोर दिया। जैव विविधता प्रबन्धन समिति के ब्लॉक अध्यक्ष श्री भूपाल सिंह भण्डारी जी पृथ्वी पर बढ़ते तापमान पर चिन्ता जाहिर करते हुए सभी से वृक्षारोपण करने की अपील की।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री डिकर सिंह भण्डारी जी द्वारा इस प्रकार के पर्यावरणीय जनचेतना जगाने वाले कार्यक्रम होते रहने चाहिए पर जोर दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जैव प्रबन्धन विकास समिति के ब्लॉक अध्यक्ष – भिकियासैंण श्री भूपाल सिंह भण्डारी , श्री आनन्द सिंह बिष्ट जी (सेवानिवृत्त ए. टी.एस.) निगराली, पो०- भतरौंजखान, तत्वा हिल्स – तराड़ी (सल्ट) के प्रशासनिक अधिकारी श्री आनन्द सिंह बिष्ट , जैव विविधता बोर्ड ,देहरादून (उत्तराखंड), वन क्षेत्राधिकारी,वन प्रभाग- ताड़ीखेत का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर करीब 31 वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी, वन दरोगा, समाज सेवी , प्रकृति प्रेमी, उत्कृष्ट शिक्षकों, बाल विकास के सुपरवाइजर, आँगनबाड़ी कार्यकत्री आदि को सम्मानित किया गया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required