भक्तिमय माहौल में सत्यचंडी महोत्सव का आगाज
भक्तिमय माहौल में सत्यचंडी महोत्सव का आगाज
औरंगाबाद 11/4/24
जिला मुख्यालय औरंगाबाद के ग्राम रायपुरा ग्राम में अवस्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सत्यचंडी धाम में तीसरा महोत्सव का आयोजन किया गया भक्तिमय वातावरण में आयोजित महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन औरंगाबाद के सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, समकालीन जवाबदेही पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद के महामंत्री धनंजय जयपुरी,सिंहा कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ रामाधार सिंह,प्रसिद्ध ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह, महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी,पंचदेव धाम चपरा के व्यवस्थापक संजय कुमार सिंह,धर्मेंद्र कुमार सिंह, कल्पवृक्ष धाम परता के संस्थापक अशोक कुमार सिंह,कवि लवकुश प्रसाद सिंह सहित अन्य लोगों ने फीता काटकर किया। आयोजन समिति एवं सत्यचंडी युवा क्लब के सदस्यों द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पहार एवं अंग वस्त्र से किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने किया जबकि संचालन जिला हिंदी साहित्य के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी द्वारा किया गया। संबोधन के क्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने कहा कि सत्यचंडी धाम की महिमा रायपुरा ही नहीं बल्कि अगल-बगल के दर्जनों गांव में फैली है। दर्जनों गांव के लोग यहां सत्यचंडी माता को कुलदेवी के रूप में पूजते हैं।डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा ने कहा कि सनातन संस्कृति में मां का स्थान सर्वोपरि है।डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि नवरात्रि में माता की अराधना विशेष फलदाई है।सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने महोत्सव के माध्यम से स्थल के विकास पर चर्चा की।संध्या में कवि नागेंद्र केसरी रचित सत्यचंडी चालीसा का लोकार्पण भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत प्रगति रानी एवं अदिति सिंह चौहान ने भजन की शानदार प्रस्तुति की।एस एस म्यूजिकल ग्रुप औरंगाबाद के कलाकारों द्वारा भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। आकाश कुमार एवं हैप्पी कुमारी ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया।टिंकू टाइगर ने भी जलवा बिखेरा। दानिका परिवार के कलाकारों की भी विशेष प्रस्तुति रही।डॉ रविंद्र कुमार के नेतृत्व में उनके कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।महोत्सव के मौके पर सुरेंद्र सिंह,नन्हकू सिंह,अजय सिंह,सुरज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।