शिव मंदिर कमेटी का मनोनयन
जबलपुर – उप नगरीय क्षेत्र तिलहरी की आदर्श कॉलोनी अजय सत्य प्रकाश होम्स के भगवान भक्तो, दानदाताओ द्वारा नव निर्मित भव्य, दिव्य, सिद्ध एकांतेश्वर शिव मंदिर भगवान भोले का परिवार, श्रीराम दरबार, श्रीराधा कृष्ण, दुर्गा माँ, हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान से सानंद संपन्न। मन्दिर निर्माण समिति के पदाधिकारी आलोक गुप्ता, शेखर प्रसाद, रवीन्द्र मक्कड़ ने आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया साथ ही इस महान कार्य में समर्पित होकर अपना अपना दायित्व निभाने वालो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सनातन धर्म का पालन करते हुए कॉलोनी वासियो का शिव मन्दिर आस्था का केन्द्र बना हुआ है। भविष्य में मंदिर के सुचारु रूप से संचालन हेतु कॉलोनी के रवीन्द्र मक्कड़, अभिजीत ठाकुर,गोपीनाथ चौधरी, श्रीमती संध्या महाजन, श्रीमती स्वाति प्रसाद, श्रीमती दीपिका कपूर, का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला, सचिव कुमार जितेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष गुरदयाल सिंह, सहित आशीष कपूर, राकेश सेठी, गुरप्रित भाटिया, अमित अग्रवाल, प्रदीप सिंह,श्रीमती शारदरानी मक्कड़, श्रीमती मनवीत भाटिया, सहित कॉलोनी वासियो ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। अनिल शुक्ला ने बताया कि मनोनीत पदाधिकारी रवीन्द्र मक्कड़ ने खुशी जाहिर करते हुए बताया की हम सबका संकल्प आज पूरा हुआ, पूरी कॉलोनी भक्ति भाव से ओतप्रोत है, विगत 26 अगस्त को एक छोटे से स्थल पर भगवान एकांतेश्वर महादेव शिव लिंग की स्थापना की गयी थी। उन्ही की अनुपम प्रेरणा, कॉलोनी के भक्त जनों, दान दाताओं सहयोगियों की उदारता, भक्ति भावना से भव्य दिव्य मन्दिर में भगवान विराजमान हो गए। सोसायटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला, ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस नई मंदिर कमेटी के साथ कोर कमेटी हमेशा सहयोग करेंगी। नव मनोनीत कमेटी को कवि संगम त्रिपाठी , रमेश तिवारी आदि ने बधाई दी है।