सरस कवि सम्मेलन संपन्न
सरस कवि सम्मेलन संपन्न
लखनऊ,बज़्म इशरत फाउंडेशन के तत्वाधान में कैरियर कोचिंग इंस्टीट्यूट स्टेशन रोड अपोजिट विकास दीप लखनऊ में सरस कवि सम्मेलन आयोजित किया गया,जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अस्थाना महेश अस्थाना ने की। वरेण्य अतिथि डॉक्टर अजय प्रसून, जे. पी.वर्मा, मालवीय एवं आशिक रायबरेली रहे। कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं डॉक्टर नीतू आनंद श्रीवास्तव की वाणी वंदना से हुआ। कुशल संचालन डॉक्टर कुंवर आनंद श्रीवास्तव ने किया।
संयोजन डॉक्टर कुसुम चौधरी ने किया।
इस अवसर पर महेश प्रकाश अस्थाना, डॉक्टर नीतू आनंद श्रीवास्तव, डॉक्टर अजय प्रसून, राम राज भारती, डॉक्टर कुसुम चौधरी, रेखा सिंह, कृतेंद्र, डॉक्टर आर.के.वर्मा,डॉक्टर कुंवर आनंद श्रीवास्तव,इशरत सुल्ताना, कहकशा हमीद,अनीता अरोड़ा,मिस्टर अमेठी, शाह,आदि ने अपने गीत, गजल, छंद एवं मुक्तकों से सबको भाव विभोर कर दिया।
अंत में आभार डॉक्टर कुसुम चौधरी एवं जे. पी.वर्मा ने किया।
श्रोताओं ने कार्यक्रम की सराहना की।