Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • वाराणसी मुख्यालय बंगाल टाइगर ग्रुप के विकास पर और एन आर टी आई. भारत और मानव अधिकार पर हुई चर्चा

वाराणसी मुख्यालय बंगाल टाइगर ग्रुप के विकास पर और एन आर टी आई. भारत और मानव अधिकार पर हुई चर्चा

28/08/24 को वाराणसी बंगाल टाइगर मुख्यालय में एन. आर.टी. आई.INDIA और मानव अधिकारके बैनर तले एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एन.आर.टी.आई. इंडिया के राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव इंजीनियर अली हामूद जी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ)- भारतीय जनता पार्टी श्री महबूब बेग जी, राष्ट्रीय सचिव महिला प्रकोष्ठ डॉ रचना चतुर्वेदी जी , डॉ. आर.आर.चतुर्वेदी “बंगाल टाइगर”राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (चिकित्सा प्रकोष्ठ) , प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मिस सुधा चतुर्वेदी जी, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ श्री अजहर अंसारी जी एवं जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ-महिला) श्रीमती निलोफर जहा शामिल हुए ।मुख्य अतिथि इंजीनियर अली हामूद जी और श्री महबूब बेग जी का पुलिस अधिकारियों की प्रथम श्रेणी की सुरक्षा के साथ सम्मान किया और वाराणसी मुख्यालय बंगाल टाइगर ग्रुप के विकास पर और एन आर टी आई. भारत और मानव अधिकार पर चर्चा हुई।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required