नीरज चौधरी नीर को मिला ” हिंदी काव्य रत्न ” सम्मान
आनन्द गिरि मायालु
लुंबिनी (नेपाल), जनवरी 11 । आज विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर देश विदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर विश्व हिंदी दिवस मनाया गया है। नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध हिंदी कवि तथा लेखक नीरज चौधरी नीर को ” हिंदी काव्य रत्न ” मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया है। नेपाल की प्रसिद्ध संस्था ” शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल ” द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित ” अंतरराष्ट्रीय हिंदी कविता प्रतियोगिता ” आयोजित की गई थी जिसमें देश विदेश से 250 हिंदी काव्य लेखकों ने अपनी हिंदी कविता के माध्यम से सहभागिता थी । हिंदी भाषा साहित्य के प्रचार प्रसार हेतु आयोजित कविता प्रतियोगिता में ज्ञातव्य हो कि नीरज नीर जी विगत 11 वर्षो से हिंदी लेखन में सक्रिय रहे हैं जिनकी सैकड़ों रचनाएं विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है तथा दर्जनों सम्मान मिल चुके हैं।
प्रतियोगिता आयोजक संस्था ” शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल ” के अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु कहते हैं – ” प्रतियोगिता के माध्यम से योग्य लेखकों का सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया है। नीरज चौधरी नीर जिले के एक प्रशंसा पात्र लेखक के रुप में चिन्हित किए गए हैं ऐसे प्रतिभाशाली लेखकों को राज्य की ओर से भी सम्मान तथा पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है । ” संस्था हिंदी विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करती आई है। आगामी 21 फरवरी अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर आयोजित कर रही हैं।