Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • एस. एस.डी. पब्लिक स्कूल लखनऊ में अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद द्वारा लखनऊ काव्य महाकुम्भ एवं काशी हिंदी विद्यापीठ द्वारा विशेष मानद सम्मान समारोह

एस. एस.डी. पब्लिक स्कूल लखनऊ में अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद द्वारा लखनऊ काव्य महाकुम्भ एवं काशी हिंदी विद्यापीठ द्वारा विशेष मानद सम्मान समारोह

दिनांक 19/01/2025 को एस. एस.डी. पब्लिक स्कूल लखनऊ में अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद द्वारा लखनऊ काव्य महाकुम्भ एवं काशी हिंदी विद्यापीठ द्वारा विशेष मानद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मंचासीन कुशीनगर के प्रख्यात कवि डॉ. ओमप्रकाश द्विवेदी ओम, अध्यक्ष,सूचना विभाग उ. प्र. के पूर्व डिप्टी डाइरेक्टर आदरणीय दिनेश सहगल मुख्य अतिथि, भारत गौरव सम्मान प्राप्त फ़िल्म अभिनेत्री एवं राष्ट्रीय स्तर की उद्घोषिका डॉ. अनीता सहगल वसुंधरा, प्रख्यात शिक्षाविद एवं साहित्यिक रचनाकार डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी, खुर्जा, बुलंदशहर, विशिष्ट अतिथि, फिल्म डाइरेक्टर मनोज मिश्र अति विशिष्ट अतिथि, काशी हिंदी बिद्यापीठ के कुलाधिपति कवि सुखमंगल सिंह मंगल, कुलपति डॉ. संभाजी राजाराम बाविष्कर, कुल सचिव कवि इंद्रजीत तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष नन्दलाल मणि त्रिपाठी, पीताम्बर रहे।
कार्यक्रम में डॉ. ओमप्रकाश द्विवेदी ओम के कविता संग्रह ‘श्वेता ‘एवं डॉ. अनीता सहगल ‘वसुंधरा ‘के ‘नया सवेरा ‘ कहानी संग्रह का विमोचन किया गया l दूर दराज से आए कवियों ने अपनी कविताओं ने लोगों के मन को मुग्ध कर दिया l कार्यक्रम में खुर्जा के प्रख्यात शिक्षाविद एवं वरिष्ठ कवि को काशी हिंदी विद्यापीठ के कुलाधिपति कवि सुखमंगल सिंह मंगल, कुलपति डॉ. संभाजी राजाराम बाविष्कर, कुलसचिव कवि इंद्रजीत तिवारी द्वारा “विद्या-वाचस्पति ” मानद सम्मान, मेडल एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया l
डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी रेडियो आकाशवाणी केंद्र एवं दूरदर्शन से भी जुड़े हुए हैं। आपकी रचनाएँ विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित हो रहीं हैं। आपको अनेक संस्थाओं द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है l आप फुटपाथ पर रहने वालों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं l आप अदभुत प्रतिभा के धनी हैं l

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required