हिंदी महाकुंभ में सुनहरे पत्ते किताब का विमोचन होगा
हिंदी महाकुंभ में सुनहरे पत्ते किताब का विमोचन होगा
जबलपुर – हिंदी महाकुंभ में कविता पाठ, सम्मान समारोह व किताब विमोचन का कार्यक्रम 30 जनवरी 2025 को आयोजित किया गया है।
हिंदी महाकुंभ में नागपुर की कवयित्री मेघा अग्रवाल की किताब सुनहरे पत्ते का विमोचन किया जाएगा।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि संस्कारधानी जबलपुर में हिंदी महाकुंभ के ऐतिहासिक आयोजन में देश व प्रदेश के हिंदी प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं और विशेष रुप से सिहोरा की कवयित्री व वरिष्ठ हिंदी लेखिका आशा निर्मल जैन व कवयित्री यज्ञसेनी साहू रायपुर छत्तीसगढ़ पधार रही है।
हिंदी महाकुंभ मां नर्मदा के पावन तट पर स्थित संस्कारधानी जबलपुर में कला विथिका रानी दुर्गावती संग्रहालय भंवरलाल गार्डन में प्रातः 11.00 बजे प्रारंभ होगा।