Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • राष्ट्रीय रामायण मेला में शामिल होंगे प्रतिष्ठित संत, विद्वान, गायक, कलाकार सहित ब्रांड एम्बेसडर डॉ. राम रतन श्रीवास “राधे राधे”

राष्ट्रीय रामायण मेला में शामिल होंगे प्रतिष्ठित संत, विद्वान, गायक, कलाकार सहित ब्रांड एम्बेसडर डॉ. राम रतन श्रीवास “राधे राधे”

राष्ट्रीय रामायण मेला में शामिल होंगे प्रतिष्ठित संत, विद्वान, गायक, कलाकार सहित ब्रांड एम्बेसडर डॉ. राम रतन श्रीवास “राधे राधे”

भाटापारा छ.ग. होगा “राममय” विराट आयोजन की दिखेंगी झलकियां, विविध राज्यों की अनुपम प्रस्तुतियां

[बिलासपुर छ.ग.] भगवान श्रीराम का ननिहाल छत्तीसगढ़ की पावन धरा भाटापारा में राष्ट्रीय रामायण मेला के रुप में तीन दिवसीय भव्य आयोजन की यज्ञशाला नाका नंबर एक में राष्ट्रीय रामायण मेला समिति के तत्वाधान में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक संपन्न होने जा रही है। इस भव्य आयोजन में विभिन्न राज्यों से संतो, विद्वानों, मानस मर्मज्ञ, भजन मंडलियों तथा सांस्कृक्तिक दलों का समागम का एक अनोखा दृश्य होगा मानों अयोध्या धाम भाठापारा में परिदृश्य हो रही हो।
‘भजन मंडलियों की प्रस्तुति’
नवंबर 29 को कलश एवं भव्य शोभायात्रा के साथ शुभारंभ हुए इस भव्य आयोजन का प्रथम सत्र भजन मंडलियों के भजन से होगा जिसके तहत अलग-अलग राज्यों के विभिन्न जिलों से भजन मंडलियों का आगमन सुनिश्चित है जिसमें बनारस घराना से कंचन पाठक, दिव्या दुबे, बिहार से रौनक रमन, बांदा से दयाराम रैकवार, कानपुर से जय गोपाल, झांसी से रघुवीर यादव, बिलासपुर से सूरज साहू, हथबंद से बंशी साहू, विश्रामपुर से सुरेन्द्र निषाद, दामाखेड़ा से प्रदीप मानिकपुरी, सिमगा से देवनाथ कुंभकार, आमाकोनी से एम. डी. वैष्णव, पहंदा से चेतन की भक्ति भाव से ओतप्रोत भजन माला की प्रस्तुति होगी।
‘भक्तिमय अभिनव प्रस्तुति’
देवांगन, युवा कल्याण संघ छत्तीसगढ एवं मल्दी से लीलू राम मारावी अपने साथियों के साथ भक्तिमय अभिनव प्रस्तुति देंगे।
‘परिचर्चा की श्रृंखला’
सुबह 10.30 से 1.45 तक आयोजित प्रथम सत्र की संपन्नता के साथ दोपहर दो बजे से चार बजे तक राम रामायण पर आधारित विषयों पर परिचर्चा का दौर चलेगा जिसमें विद्वान, मानस मर्मज्ञ अपने विचार व्यक्त करेंगे, परिचर्चा मे भागीदारी के लिए बिहार भागलपुर से आशा ओझा तिवारी, लोहारी सिमगा से शकुंतला वैष्णव, धर्म जागरण मंच के प्रान्त प्रमुख राजकुमार चन्द्रा, चित्रकुट धाम से सनत कुमार शास्त्री, विशाखापट्टनम से मंजूषा वैष्णव, भिंड से देवेन्द्र चौहान रामायणी, मुरैना से लक्ष्मीनारायण परमार, मटका बेमेतरा से अशोक मिश्रा, बांदा से राम प्रताप शुक्ला, अयोध्या से दुर्गेश पाण्डेय, बिलासपुर से डॉ. राम रतन श्रीवास “राधे राधे” भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव के ब्रांड एम्बेसडर, लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त एवं उत्तराखंड से पी. के. सेमवाल का व्याख्यान होगा है।
‘संत वाणी’
संत वाणी सत्र के रुप मे संध्या चार बजे से छै बजे तक संतो का दिव्य प्रवचन होगा जिसमें दण्डी स्वामी श्रीमज्जयोतिर्मयानन्द सरस्वती सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा बेमेतरा, साध्वी वंदना दुबे चित्रकुट धाम, साध्वी राजश्री वृन्दावन एवं रामरुप दास महात्यागी मदकूद्वीप की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
‘मनोरम सांस्कृतिक छटा’
संध्या लगभग 6:30 बजे आरती तथा प्रसाद विवरण के पश्चात रात्रि सात बजे से दस बजे तक रंगारंग भक्तिमय सांस्कृतिक छटा बिखरेगी जिसमें भागीदारी निभाने के लिए प्रख्यात कथक नृत्यांगना अनुपमा त्रिपाठी जयपुर घराना, वनलता साधना ग्रुप गुवाहाटी, मधु अग्रवाल अंजू वर्मा एवं रघुवीर यादव, झांसी, दयाराम रैकवार बांदा, तुलसी के राम नाट्य दल अमर द्विवेदी रीवा, डॉ. ललित सिंह ठाकुर कड़ार भाटापारा, आदर्श संस्कार भारती केसली, आदर्श कृष्ण लीला मंडली मोपर, यादगार राजपूत कृष्णलीला चन्द्रगढ़ी पथरिया मुंगेली अपनी अभिनव प्रस्तुति देंगे। राष्ट्रीय रामायण मेला समिति द्वारा जनमानस से सभी आयोजनों में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने की अपील की गयी है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required