14 नवंबर राष्ट्रीय बाल दिवस के पावन अवसर पर खंभोलज साहित्य सेवा संस्था द्वारा फटाफट ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया।
14 नवंबर राष्ट्रीय बाल दिवस के पावन अवसर पर खंभोलज साहित्य सेवा संस्था द्वारा फटाफट ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया।
14 नवंबर 2024 को प्रातः 10 बजे ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के. वी शर्मा विशाखापत्तनम से उपस्थित थे, अतिथिविशेष डॉ गुलाबचंद पटेल महेमानश्री सुनिल दत मिश्रा जी का परिचय संस्थान के प्रमुख डाॅ. शैलेश वानिया ‘शैल’ द्वारा, सरस्वती वंदन रागिनी राग मुंबई द्वारा, मंच सहयोग प्रीति परमार प्रीते द्वारा। कुल 41 कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कींथी व्हाट्सएप ग्रुप 507 से भरा हुआ था। डिजिटल प्रमाण पत्र का वितरण कीया गया था राष्ट्रगान फोरम आर मेहता गुजरात द्वारा। धन्यवाद किरण चोनकर दीवानी धरमपुर द्वारा कवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।