Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • डॉ रीमा सिन्हा एवं डॉ अजीज़ सिद्दीक़ी द्वारा एक और सफल आयोजन

डॉ रीमा सिन्हा एवं डॉ अजीज़ सिद्दीक़ी द्वारा एक और सफल आयोजन

लखनऊ, गोमतीनगर के शेरोज़ हैंगआउट में निहारिका साहित्य मंच/कंट्री ऑफ इंडिया के तत्वाधान में हरियाली तीज एवं सावन का शानदार आयोजन रखा गया।इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्र की महिलाओं ने गीत, नृत्य, एवं काव्य रचनाओं की प्रस्तुति दी। सर्वप्रथम दीप्ति सिंह ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, तत्पश्चात संदीपिका दीक्षित, भारती जायसवाल, लक्ष्मी देवी, मंशु सिंह, रश्मि गुप्ता एवं रिंकी सिंह ने अति सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। डॉ. चंद्रावती, श्रीमती रेखा बोरा एवं श्री मिश्रा ने सावन पर बेहतरीन कविता सुनाई। सुप्रसिद्ध गायिका जया शुक्ला ने अपनी सुरीली आवाज़ में गाकर दर्शकों की वाहवाही बटोरी तो वहीं कवयित्री डॉ विभा प्रकाश, अंजू सुंदर एवं प्रदक्षिणा मिश्रा ने भी कविता से हटकर मनमोहक गीत प्रस्तुत किये। समाजसेवी मानसी वाजपेयी के द्वारा उत्साहवर्धन वाली कविता की प्रस्तुति दी गयी। वरिष्ठ एंकर भारती द्वारा दो गेम्स भी करवाये गये जिसकी विजेता क्रमशः सीमा आर एवं प्रदक्षिणा मिश्रा रहीं। पत्रकार शबाब नूर जी के गाने ने सबका दिल जीत लिया। साहित्यकार एवं पत्रकार परवेज़ अख्तर जी ने सावन के विषय में बेहतरीन वक्तव्य प्रस्तुत किये। रैंप वाक पर सभी महिलाओं ने अपना जलवा बिखेरा। जजेज रेखा बोरा, भारती जायसवाल, रिंकी सिंह, सरोजा इंजेती

 

के द्वारा फाइनलिस्ट से सवाल पूछे गये

 

जिसके आधार पर सावन क्वीन की

 

प्रथम विजेता शिक्षिका मंशु सिंह,

 

द्वितीय विजेता दीप्ति सिंह एवं तृतीय विजेता समाजसेवी रश्मि गुप्ता रहीं। तीनों विजेताओं को प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ब्रांड अम्बैसडर सोहानी सिन्हा, मंच की संस्थापिका डॉ रीमा सिन्हा एवं अध्यक्ष डॉ अजीज सिद्दीकी के द्वारा ताज, सैश, पहनाकर एवं फेम प्रशस्ति पत्र और बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारिता क्षेत्र के दिग्गज हस्तियों मोहम्मद शादाब राजा, शवाव नूर, सैयद गुलाम हुसैन, सरफराज़ ज़ाहिद, जमील मलिक, परवेज अख्तर, मुजीब बेग, मोहम्मद इकराम की उपस्थिति ने चार चाँद लगा दिये। एडवोकेट राकेश सिंह चौहान भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। पाँच घंटे तक अनवरत चलने वाले इस कार्यक्रम का संचालन सैयद गुलाम जी ने किया। सावन की छटा बिखेरता हुआ इस कार्यक्रम में सभी ने खूब आनंद उठाया। हरे वस्त्र में सजी सभी नारी

 

बहुत खूबसूरत लग रही थीं। निहारिका साहित्य मंच/कंट्री ऑफ़ इंडिया के द्वारा समय समय पर निःशुल्क आयोजन करवाये जाते हैं। सांस्कृतिक, साहित्यिक कार्यक्रम के अतिरिक्त यथाशक्ति जरूरतमंदो की निःशुल्क सेवा भी की जाती है।डॉ अजीज़ सिद्दीकी की अध्यक्षता एवं फाउंडर डॉ रीमा सिन्हा की देखरेख में यह मंच उतरोत्तर नए आयाम हासिल कर रहा है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required