अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
लखनऊ महानगर के इन्दिरा नगर के मैट्रो स्टेशन सीढ़ी नंबर-3 के पास लेखराज सहारा शापिंग सेंटर में लखनऊ काव्य संगम द्वारा भारत वर्ष की अनेकों साहित्यिक संस्थाओं द्वारा क्रमबद्ध तरीके प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को पूर्वाह्न् -11बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की शुरुआत प्रयागराज के पूर्व जिला जज एवं अंतर्राष्ट्रीय गज़लकार डॉ. चंद्रभाल सुकुमार, प्रतापगढ़ के प्रख्यात कवि डॉ. संगमलाल त्रिपाठी भंवर, रायबरेली के कवि डॉ. शिवनाथ सिंह शिव के प्रमुख संरक्षण में भारत वर्ष के विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित होने वाले रचनाकारों के गरिमामयी उपस्थिति में वन्देमातरम् कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन विशेष रूप से डॉ.शिवनाथ सिंह शिव एवं डॉ. इन्द्र कुमार – इन्द्रेश भदौरिया रायबरेली के विशेष दिशा-निर्देशन में लखनऊ काव्य संगम के संस्थापक/कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन/ संचालन में, भिलाई, छत्तीसगढ़ की कवयित्री एवं अवकाश प्राप्त राजकीय चिकित्सालय की पूर्व चिकित्साधिकारी डॉ. बीना सिंह रागी – प्रमुख अतिथि के गरिमामयी उपस्थिति में गाजीपुर के प्रख्यात कवि एवं शिक्षाविद् डॉ. धर्मदेव यादव धर्मेश के अध्यक्षता में काशी के प्रख्यात समाजसेवी श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, कवि सुखमंगल सिंह मंगल – अवध,कवि गिरीश पाण्डेय बनारसी, कवि जयशंकर सिंह बनारसी, कवि सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध,डॉ.सुबाषचन्द्र, कवि ओमप्रकाश पाण्डेय निर्भय, कवि ओमप्रकाश द्विवेदी ओम्,पवन कुमार सिंह एडवोकेट, कवि रामनरेश नरेश, कवि रविन्द्र पाण्डेय निर्झर प्रतापगढ़ी, डॉ.पारसनाथ श्रीवास्तव – लखनऊ, सूर्य कुमार सिंह -गाजीपुर, कवि अमरनाथ तिवारी अमर -गाजीपुर,कवि प्रवीण कुमार पाण्डेय आवारा, डॉ. जयप्रकाश त्रिपाठी, डॉ. तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु- अम्बेडकर नगर, कवयित्री सुमति श्रीवास्तव -जौनपुरी, कवि अनुपम पाण्डेय – आजमगढ़, डॉ. शिवप्रकाश साहित्य- गाजीपुर, युवा कवि डॉ. विनय पाण्डेय बहुमुखी,जगमोहन राजपूत सहित अनेकों विशिष्ट लोगों के स्वागत संरक्षण में होगा। समस्त रचनाकारों को आयोजन समिति द्वारा विशेष रूप से वन्देमातरम् सम्मान, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह, अल्पाहार के अतिरिक्त निःशुल्क प्रवास, भोजन, पारिश्रमिक आदि की व्यवस्था नहीं है। स्वयंसेवी मानसिकता के जो भी रचनाकार उक्त आयोजन में निःशुल्क सहभागिता सुनिश्चित करवाने के इच्छुक हो। आयोजन को संपन्न करवाने में यथा संभव सहयोगात्मक का भाव रखने वाले हो। प्रमुख संयोजक/संचालक – कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के मोबाईल नम्बर -9450364292 पर या 6306057870 पर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करवा सकते हैं। उक्त आयोजन को निरंतर जारी रखने में सहभागी बनने की इच्छुक साहित्यिक/सांस्कृतिक एवं सामाजिक जो भी संस्था चाहे जुड़ सकती है।