अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सेवी सम्मान
दिनांक: 25/05/2024 को हैदराबाद के नामपल्ली स्थित होटल क्वालिटी इन में हिंदी राष्ट्र भाषा संघ के संस्थापक श्री सुनील दुबे जी के नेतृत्व कुशल प्रबंधन में आयोजित कार्यक्रम में मुझे आतिथ्य सत्कार सम्मान सहित *”अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सेवी सम्मान”* से अलंकृत किया गया। इस मौके पर धराधम इंटरनेशनल प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय जी महराज, कस्टम विभाग सूरत रेंज के कमिश्नर डॉ. डी आर रेवाला साहब एवं प्रो. अजीत कुमार जैन साहब की गरिमामयी उपस्थिति रही।
*डॉ. अभिषेक कुमार*
www.dpkavishek.in