मतदान जागरूकता को समर्पित साहित्यिक संगोष्ठी सम्पन्न
मतदान जागरूकता को समर्पित साहित्यिक संगोष्ठी सम्पन्न
झांसी / तुलसी साहित्य अकादमी की मासिक साहित्यिक संगोष्ठी जिला झांसी इकाई की अध्यक्ष डा. ब्रजलता मिश्रा की अध्यक्षता व डा. पी के अग्रवाल व डा.रवीन्द्र गुप्त के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई ।जिसमें विशिष्ट अतिथि के रुप डा. संजय वासवानी , कृष्ण मुरारी श्री वास्तव सखा , ए के हिंगवासिया उपस्थित रहे । संगोष्ठी का संचालन संस्था के महामंत्री डा. राजेश तिवारी ‘मक्खन’ ने किया । सर्व प्रथम मां सरस्वती का पूजन किया गया । मां शारदा की स्तुति श्री मती संगीता निगम ने कर के गोष्ठी का शुभारंभ किया । सरस काव्य संगोष्ठी में डा. ब्रजलता मिश्रा , सी. बी. राय तरूण , कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव सखा , डा. विजय प्रकाश सैनी , डा. राजेश तिवारी ‘मक्खन’ , शरद मिश्र , जगत मोहन हरि , जी पी वर्मा मधुरेश , काशी राम सेन , ब्रह्मा दीन बन्धु , राम बिहारी सोनी तुककड़ , कैलाश नारायण मालवीय कृष्ण , अता उल्ला खां हुनर , नाज भारती , श्री मती संगीता निगम , अतर सिंह करोसिया , किशन सिंह बंजारा ललितपुर , रश्मि वासवानी , मोहित रिक्त , साकेत सुमन चतुर्वेदी डा. के के साहू , तेज भान सिंह बुन्देला संजय राष्ट्रवादी आदि ने भगवान परसुराम व मतदान जागरूकता पर गीत , व्यंग्य व हास्य रचनायें प्रस्तुत की । मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि डा. पी के अग्रवाल व डा.रवीन्द्र गुप्त को डा. वी पी सैनी द्वारा शाल श्री फल से सम्मानित किया गया । राष्ट्र जागरण के पावन शुभ कर्म में संलग्न संजय राष्ट्रवादी ने अधिक से अधिक संख्या में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए निवदन किया । मतदान जागरूकता का संकल्प व शपथ दिलाई । इस अवसर पर श्रीमती बबीता सैनी , सिद्धार्थ सैनी, श्री मति उषा सैनी, आदित्य सैनी , जुही ,दीप्ति, आरती अवस्थी आदि उपस्थित रहे । अन्त में सभी का सादर आभार सैनी जी ने व्यक्त किया ।