साली चौका में बागेश्वरी साहित्य परिषद की काव्य गोष्ठी संपन्न
साली चौका में बागेश्वरी साहित्य परिषद की काव्य गोष्ठी संपन्न
साली चौका बागेश्वरी साहित्य परिषद साली चौका की काव्य गोष्ठी संपन्न इस अवसर पर सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजन मां सरस्वती की पूजन का कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती की वंदना धनराज विश्वकर्मा द्वारा की गई कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए संतोष अग्रवाल सागर ने लघु कथा एवं वीर रस की शानदार रचना पाठ कर कहा कौन कहता है कौन कहता है भारत में परमाणु बम नहीं यहां बैठे नौजवान किसी परमाणु बम से काम नहीं जिस दिन अपनी पर आएंगे भारत की सीमाएं विश्व में फैलाएंगे डूंगरिया के नर्मदा भाई पटेल द्वारा शानदार रचना पाठ इसके पश्चात उमाशंकर राय द्वारा हास्य व्यंग्य के चुटकुले पढ़े गए इसके पश्चात दीपक गुप्ता द्वारा कविता पाठ कविता पाठ किया गया और अपने विचार व्यक्त किया योगेंद्र सिलावट द्वारा कविता पाठ सुविचार द्वारा गोष्टी को सफल बनाया गरिमा विश्वकर्मा द्वारा रचना पाठ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरीश राय ने की इस अवसर पर अजय पटेल भी उपस्थित रहे आभार प्रदर्शन का आभार प्रदर्शन के साथ गोष्टी संपन्न