जनपदीय माध्यमिक विद्यालय स्तर की वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता जन सहयोगी इंटर कॉलेज पृथ्वीपुर इटावा में हुई संपन्न
जनपदीय माध्यमिक विद्यालय स्तर की वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता जन सहयोगी इंटर कॉलेज पृथ्वीपुर इटावा में हुई संपन्न
माध्यमिक शिक्षा विभाग इटावा के तत्वावधान में आयोजित जनपद स्तरीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन जन सहयोगी इंटर कॉलेज,पृथ्वीपुर इटावा में हुआ। कॉलेज के पूर्व प्रबंधक श्री संतोष कुमार चौधरी सहित पूर्व प्रधानाचार्य श्री श्रवन लाल बघेल, प्रधानाचार्य श्री राजेश सिंह आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। प्रधानाचार्य श्री आशुतोष कुमार बघेल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। शिक्षक श्री अजय कुमार अवस्थी, श्री बृजमोहन श्री भगवान दास, ललिता वर्मा जितेंद्र नाथ आदि ने आये सभी विद्यालयों के कोचों को पीत पट्टिका पहना कर स्वागत किया। विभिन्न विद्यालयों से आई टीमों में अंदर-19 बालक वर्ग में ज्ञानचंद जैन इंटर कॉलेज एकदिल की टीम विजेता तथा जन सहयोगी इंटर कॉलेज मोदी भरथना की टीम उपविजेता, अंडर 17 बालक वर्ग में डॉ राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुआ के टीम विजेता तथा जन सहयोगी इंटर कॉलेज पृथ्वीपुर की टीम उपविजेता रही अंडर 17 बालिका वर्ग में डॉ राम मनोहर 014 बालक वर्ग में हिंदी विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंत नगर की टीम विजेता तथा शुगर सिंह इंटर कॉलेज जसवंत नगर की टीम विजेता रहे वही अंदर 14 बालिका वर्ग में हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंतनगर एटीएम विजेता रही। रेफरी की भूमिका में अंकित तिवारी, विमल कुमार, धर्मेंद्र, मनोज कुमार आदि रहे ।अंत मे पुरस्कार वितरण समारोह में सभी विजेता तथा उपविजेता टीमों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया किया गया।