Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • एल एस ग्लैम की फाउंडर लक्ष्मी नेगी द्वारा अनूठा करवाचौथ इवेंट* *डॉ रीमा सिन्हा एवं अज़ीज़ सिद्दीक़ी रहे मुख्य अतिथि*

एल एस ग्लैम की फाउंडर लक्ष्मी नेगी द्वारा अनूठा करवाचौथ इवेंट* *डॉ रीमा सिन्हा एवं अज़ीज़ सिद्दीक़ी रहे मुख्य अतिथि*

 नारायण रोड स्थित एल एस ग्लैम सलून में करवाचौथ की पूर्व संध्या पर फ्री मेंहदी, फ्री डेंटल चेक अप एवं खूबसूरत कैंडल के स्टॉल लगाये गये। ग्लैम सलून की फाउंडर श्रीमती लक्ष्मी नेगी ने बिल्कुल अलग एवं अनूठा इवेंट रखा।एक ओर पार्लर में जहाँ फ्री और पेड दोनों प्रकार की मेंहदी लगायी जा रही थी, वहीं दूसरी ओर 32 पर्ल क्लिनिक की डेंटिस्ट डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव के द्वारा फ्री डेंटल चेक अप किया जा रहा था। उनके बगल में हस्त निर्मित खूबसूरत कैंडल का स्टॉल नौशाबा ख़ान के द्वारा लगाया गया था।उनकी कैंडल मार्केट में मेहर लाइट एंड फ्रैग रेंस के नाम से प्रसिद्ध है।

लोगों का आना जाना लगातार लगा हुआ था। दीवाली और करवाचौथ की सजावट एक साथ देखने को मिली। श्रीमती लक्ष्मी नेगी जी निम्न तबके की बच्चियों को निःशुल्क या बहुत कम शुल्क में पार्लर का कोर्स करवाती हैं। आज के ज़माने में जहाँ एक महिला ही दूसरी महिला को आगे नहीं बढ़ने देती है,वहाँ लक्ष्मी नेगी प्रत्येक वर्ग, धर्म एवं व्यवसाय की महिलाओं को एक साथ लेकर चलती हैं। वहीं डॉ आकांक्षा भी सामाजिक सेवा में पीछे नहीं हटती हैं। साथ ही नौशाबा जी भी बेशकीमती कैंडल को बहुत कम मूल्य पर देती हैं, जिससे मध्यम वर्ग के लोग भी नायाब मोमबत्ती से घर की सजावट कर सकें। श्रीमती नेगी ने मुख्य अतिथि डॉ रीमा सिन्हा को पुष्प गुच्छ एवं ढेर सारे उपहार देकर सम्मानित किया। अवध 24 के पत्रकार श्री जमील मलिक एवं मुजीब बेग को भी सम्मानित किया गया। इसी बीच चाय नाश्ते का दौर भी चलता रहा। इतनी भीड़ होने के बाद भी प्रत्येक अतिथियों का विशेष ध्यान रखा गया। एल एस ग्लैम पार्लर अपने अच्छे कार्य एवं अच्छे व्यवहार के लिए बहुत जल्द ही बड़ा मुकाम हासिल कर चुका है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required