बलिया बलिदान दिवस पर कार्यक्रम संपन्न
बलिया बलिदान दिवस पर कार्यक्रम संपन्न
त्रिवेणी नगर तृतीय लखनऊ में सेवानिवृत्ति विशेष सचिव उत्तर प्रदेश विधानसभा श्री अशोक कुमार चौबे जी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ , मुख्य वक्ता श्री अंजनी कुमार श्रीवास्तव शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम जी विशिष्ट अतिथि श्री सुशील श्रीवास्तव जी पूर्व संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश सचिवालय , कवि संतोष कुमार तिवारी “कौशल” वरिष्ठ निरीक्षक एटीएस जी एवं डॉक्टर गिरिराज सिंह होम्योपैथिक चिकित्सक एवं श्रीमती अर्चना राय , समाचार वाचिका प्राइम न्यूज़ भी ने बलिया बलिदान दिवस के पूर्व संध्या पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत संयोजक दशरथ महतो ने अंग वस्त्र एवं माला स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया ।
आचार्य ऋषिकेश मिश्रा जी के द्वारा वाणी वंदना के उपरांत मुख्य रूप से शहीदों के लिए संतोष कुमार तिवारी कौशल एवं अखिलेश द्विवेदी श्री सुशील श्रीवास्तव डॉ गिरिराज सिंह एवं श्रीमती अर्चना राय के साथ ही नवोदित गायिका कुमारी तनु चौहान ने बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी साथ ही राजकुमार , राघवेंद्र ,दिनेश वर्मा, आस्था द्विवेदी श्रीमती माधुरी तिवारी, नीलम द्विवेदी अभय किशोर श्रीवास्तव ,दशरथ महतो, मानस द्विवेदी, प्रमोद पाठक जी नवीन शुक्ला ने बलिया के स्वाधीनता संग्राम के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किये ।
अध्यक्षीय भाषण में श्री अशोक चौबे जी ने 1942 की 19 अगस्त बलिया बलिदान दिवस के मुख्य नायक शेरे बलिया चिंतू पांडे जी के साथ-साथ सहनायक अपने पिता श्री विश्वनाथ चौबे जी एवं महानंद मिश्रा जी एवं पूर्व डीआईजी पारस नाथ मिश्र जी के कई संस्मरण उदाहरण देते हुए “बागी “के भाव की भी व्याख्या की एवं नए बच्चों को न्याय एवं अत्याचार के विरुद्ध लड़ने के लिए विषम परिस्थितियों में भी संघर्ष के लिए तैयार रहने की बात कही।