रामनवमीं पर भव्य कार्यक्रम आयोजित
रामनवमीं पर भव्य कार्यक्रम आयोजित
तेलंगाना – तेलंगाना प्रान्त रंगारेड्डी जिला लक्ष्मी गुड़ा गाँव में श्री राम कल्याण कार्यक्रम संपन्न हुआ। गाँव के सभी लोग उपस्थित रहे जनसमूह उपस्थिस्त हुआ है। पूरा गाँव श्री राम भक्ति से भक्तिमय हो गया।
इस कार्यक्रम को श्री श्रीराम रेड्डी व उनकी धर्मपत्नी नागमणि के द्वारा संचालित किया गया।
इस कार्यक्रम गुंडाल राघवेंद्र जी ग्राम पुरोहित ने वेद मंत्र से सम्पन्न किया।
ग्राम के समस्त भक्त लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया।
श्री राम रेड्डी जी ने कहा है इस कार्यक्रम बनाना मेरा पूर्वज आशीर्वाद है। मैं भगवान से ये विनती करता हु मैं मेरा गांव का आशीर्वाद प्रभु श्री राम जी कृपा सदा रहना है। सभी भक्त भजन और राम जी की जुलूस निकाला है। प्रभु श्री राम जी का कृपा सभी भक्त पाया है।